आप यहाँ हैं : मुख पृष्ठ > मोबाइल किसान पोर्टल के बारे में

हमसे संपर्क करें

आरएसएस

Valid CSS! : External website that opens in a new window Valid XHTML 1.0 Transitional

मोबाइल किसान पोर्टल के बारे में

मई 2014 के ट्राई के आंकड़ों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 38 करोड़ मोबाइल फोन कनेक्शन हैं I हालांकि, देश में इंटरनेट का प्रवेश (एकल अंक प्रति शत में) अभी भी काफी कम है I इसलिए मोबाइल द्वारा भेजे गये संदेश अब तक लगभग 8.93 करोड़ खेत परिवारों के लिए व्यापक एवं सबसे प्रभावी साधन है I mKisan एसएमएस पोर्टल किसानों के लिए उनकी भाषा में कृषि पद्धतियों और स्थान की पसंद के अनुसार जानकारी / सेवाएँ और परामर्श देने के लिए केन्द्रीय और सभी राज्य सरकारों व कृषि के क्षेत्र में संगठनों और संबंधित क्षेत्रों को सक्षम बनाता है I

कृषि विस्तार (प्रयोगशाला से खेत तक अनुसंधान विस्तार) के भाग के रूप में राष्ट्रीय ई शासन –कृषि योजना के अंतर्गत सेवाओं को किसानों तक पहुँचाने के विभिन्न तरीकों की परिकल्पना की गई है I इनमें पिको प्रोजेक्टर और छोटे उपकरणों से सुसज्जित विस्तार कर्मियों की पहुंच के साथ मिलकर विभागीय कार्यालयों में स्क्रीन कियोस्क, एग्री क्लीनिक, निजी खोखे, मास मीडिया, सामान्य सेवा केंद्र, किसान काल सेंटर, और इंटरनेट शामिल हैं I हालांकि, मोबाइल टेलीफोन (इंटरनेट या बिना इंटरनेट) कृषि विस्तार का सबसे शक्तिशाली और सर्वव्यापी साधन है I

कृषि एवं सहकारिता विभाग की अपनी टीम द्वारा सोची व विकसित इस परियोजना ने वैज्ञानिकों, विशेषज्ञों और सरकार के अधिकारियों की मोबाइल फोन के माध्यम से ब्लॉक स्तर तक किसानों को परामर्श प्रदान करने सूचना देने की पहुँच को बढाया है I 16 जुलाई 2013 को भारत के माननीय राष्ट्रपति द्वारा उद्घाटन एवं अपनी स्थापना के उपरान्त एसएमएस पोर्टल से लगभग 49 करोड़ संदेश या 152 करोड़ से अधिक एसएमएस देश के हर कोने के किसानों को भेजे जा चुके हैं I SMS Portal

यह संदेश समय एवं किसानों की विशिष्ट जरूरतों और प्रासंगिकता के अनुसार ही भेजे जाते हैं I इन संदेशों के बाद और अधिक जानकारी पाने के लिए किसान कॉल सेंटर में कॉल की भारी आमद उत्पन्न हो जाती है I

यूएसएसडी (असंरचित पूरक सेवा डेटा), आईवीआरएस (इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम) और पुल एसएमएस इत्यादि सेवाओं ने किसानों और अन्य हित धारको को न केवल प्रसारित संदेशों को प्राप्त करने के लिए के लिए सक्षम बनाया है, बलिक यह सब सेवाएँ बिना इंटरनेट वाले मोबाइल पर भी प्राप्त की जा सकती हैं I अर्द्ध साक्षर और निरक्षर किसानों को भी आवाज द्वारा संदेशों को पहुँचाने के लिए लक्षित कर रहे हैं I

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें