कृषि
एम किसान ऍप्लिकेशन
यह एप्प सी डैक पुणे की मदद से कृषि एवं सहकारिता विभाग की अपनी आईटी टीम द्वारा विकसित किया गया है I इसका उपयोग mKisan पोर्टल पर पंजीकरण के बिना भी विभिन्न स्तरों पर विशेषज्ञों और सरकारी अधिकारियों द्वारा भेजे जा रहे परामर्श और सूचना प्राप्त करने के लिए किसानों और अन्य सभी हित धारकों द्वारा किया जा सकता है I
डाउन लोड एप्प
बीज की उपलब्धता
एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर बनी यह एप्प डीलरों और निर्माताओं द्वारा बीज उपलब्धता डेटा डालने के लिए है I हर लेवल पर फसल किस्मों का चयन व डीलर और उनके उत्पादकों का संबंध निश्चित करना इत्यादि इस एप्प की कुछ सुविधाओं में से है I
डाउन लोड एप्प
एग्री पोर्टल
इस एप्लिकेशन के साथ भारत में कृषि व्यापारी और किसान बिना किसी शुल्क के अपने मोबाइल के माध्यम से नवीनतम मूल्यों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I उपयोग करने में आसान और सहज इस ऐप को कहीं से भी मंडी कीमत पता करने के लिए किसानों, व्यापारियों और अन्य सभी द्वारा प्रयोग किया जा सकता है I यह सभी हित धारकों को कृषि बाजार के उतार-चढ़ाव से भी अवगत रखती है I
अभी यह ऐप हिन्दी, गुजराती और अंग्रेजी भाषाओं में उपलब्ध है I आने वाले महीनों में तेलुगू, तमिल और बंगाली में भी इसे उपलब्ध करवाया जायेगा I कार्य क्षमता के लिए ऐप को नवीनतम संस्करण के साथ अपडेट करने की जरूरत है I
डाउन लोड एप्प
शेतकारी मासिक एंड्रॉयड ऐप
"शेतकारी मासिक " यह लोकप्रिय मासिक पत्रिका कृषि विभाग महाराष्ट्र द्वारा 1965 से प्रकाशित की जाती है I
शेतकारी पत्रिका के लिए एंड्रॉयड एप्लिकेशन के लिये एक बहुत ही सरल इंटरफ़ेस है, इसके लिये मोबाइल इंटरनेट या वाई फाई कनेक्टिविटी की आवश्यकता है I डाउनलोड किये जाने के बाद, पत्रिका को इंटरनेट कनेक्टिविटी के बिना भी पढ़ा जा सकता है I
उपयोगकर्ता पुस्तिका
डाउन लोड एप्प
फार्म ओ पीडिया
सीडैक, मुंबई: द्वारा विकसित यह ऐप ग्रामीण गुजरात के लिए बहुभाषी एप्प है I यह एप्लिकेशन कृषि से जुड़े किसानों व अन्य सभी लोगों के लिए भी उपयोगी है I यह अभी अंग्रेजी और गुजराती भाषाओं में उपलब्ध है I अनुप्रयोग की मुख्य कार्य इस प्रकार हैं:
- मिट्टी और मौसम के अनुसार उपयुक्त फसलों का चुनाव
- फसल वार जानकारी प्राप्त करें
- अपने क्षेत्र में मौसम के बारे में जाने
- अपने मवेशियों की संभाल कैसे करें
डाउन लोड एप्प
बागवानी
सिक्किम बागवानी और नकदी फसल सहायता
इस एप को सिक्किम के किसानों द्वारा विभागीय सहायता प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए प्रयोग किया जाता है I
डाउन लोड एप्प
पशुपालन
सिक्किम में ब्रीडिंग बुल का आबंटन
यह एप्लिकेशन सिक्किम सरकार के पशुपालन विभाग के अधीन प्रजनन बैल के आवंटन के लिए अनुरोध करने के लिए प्रयोग किया जाता है I
डाउन लोड एप्प
मुर्गी पालन के लिए सहायता आवेदन
यह ऐप सीडैक, मुंबई द्वारा विकसित गया है I हिमाचल प्रदेश के पशुपालन विभाग ने केन्द्र प्रायोजित योजना के तहत "छोटी पोल्ट्री फार्म" योजना शुरू की है, जिसके लिये रोग प्रतिरोधी और कम लागत वाली मुर्गियों की राज्य के किसानों को आपूर्ति की जाती है I इस एप्लिकेशन से आवेदक हिमाचल प्रदेश सरकार के पोल्ट्री चिकी और छोटी पोल्ट्री योजनाओं के अंतर्गत सहायता प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं I
डाउन लोड एप्प
किसानों के लिए अन्य उपयोगी एप्प्स
डिजिटल मंडी
इस ऐप के द्वारा विभिन्न राज्यों और जिलों की कृषि सम्बंदित मंडी कीमतों की ताजा जानकारी ली जा सकती है I उपयोग करने के लिए आसान और सहज ऐप को कहीं से भी मंडी कीमत पता करने के लिए किसानों, व्यापारियों अन्य सभी द्वारा प्रयोग किया जा सकता है I इस मोबाइल ऐप की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं:
- विभिन्न जिंस श्रेणियों के माध्यम से जानकारी
- विभिन्न राज्यों में कीमतों के माध्यम से जानकारी
- चयनित वस्तु की मंडी कीमत तक पहुंचने के लिए सरल प्रवाह
- एक वस्तु की मंडी कीमत को कॉपी
- भारत सरकार के पोर्टल Agmarknet.nic.in के साथ डेटा सिंक
डाउन लोड एप्प
एम एन सी एफ सी
नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर, इसरो द्वारा विकसित यह एंड्रॉयड आधारित ऐप, फसल आकलन के लिये कृषि मंत्रालय की फसल परियोजना के तहत उपग्रह डेटा संग्रह के लिए उपयोगी है I इस सॉफ्टवेयर का उपयोग फसलों की किस्मों, स्थिति, बुवाई तारीख, मिट्टी का प्रकार, इत्यादि के रूप में फील्ड फोटो (640x480 रेसोलुशन), जीपीएस निर्देशांक और फील्ड जानकारी के साथ इकट्ठा करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है I यह जानकारी उसी समय या बाद में भी भेजने के विकल्प हैं I इस सॉफ्टवेयर द्वारा भेजा गया सभी डेटा इसरो के भुवन सर्वर पर पहुंचता है I
डाउन लोड एप्प
फसल एफडीसी (फील्ड डेटा संग्रह) प्रणाली के लिए उपयोगकर्ता मैनुअल
कर्नाटक भूमि
भूमि (जमीन) कर्नाटक में भूमि अभिलेखों के प्रबंधन और ऑनलाइन प्राप्ति की योजना है I कर्नाटक के किसान इस एप्लिकेशन के माध्यम से अपने आवेदन की वस्तुस्थिति जान सकते हैं I
कर्नाटक भूमि
हिमाचल प्रदेश मृदा परीक्षण
इस एप्लिकेशन को हिमाचल प्रदेश के कृषि विभाग के लिए सी डैक मुम्बई द्वारा विकसित किया गया है। इस ऐप्लिकेशन की मदद से किसान अपने जिला / ब्लॉक के संबंधित मृदा स्वास्थ्य परीक्षण प्रयोगशाला में अपने खेत की मिट्टी के नमूने भेज सकते हैं।
डाउन लोड एप्प
किसानों के लिए सलाहकार प्रणाली
यह ऐप सीडैक, मुंबई: द्वारा विकसित किया गया है I किसानों को विभिन्न कृषि संबंधी मौसमों की जानकारी, समय के अनुसार फसलों की विविधता एवं वायुमंडलीय और आदर्श स्थितियों की जानकारी इस ऐप से प्राप्त की जा सकती है I
Download App
फसलों की जानकारी
यह ऐप बागलकोट, कर्नाटक के निरंतरा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है I यह आपके स्मार्टफोन पर महत्वपूर्ण व्यावसायिक बागवानी और कृषि फसलों के उत्पादन प्रौद्योगिकी की जानकारी प्रदान करता है I यह उत्पादन पहलुओं, कटाई उपरांत प्रौद्योगिकी, प्रसंस्करण संभावनाओं और बाजार की जानकारी भी प्रदान करता है I यह ऐप विशेष रूप से छात्रों और कृषि एवं बागवानी विश्वविद्यालयों, विषय विशेषज्ञयों एवं कृषि एवं बागवानी विभागों, निजी क्षेत्र के पेशेवरों, किसानों का विस्तार अधिकारियों और फसलों की खेती में रुचि रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए विकसित किया है I
Download App